शाहजहांपुर, अप्रैल 25 -- प्रबंध समिति ईदगाह के शहर इमाम हुजूर अहमद मंजरी जामा मस्जिद के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादी हमले में निर्दाेष पर्यटकों की निर्मम हत्या को लेकर निंदा की। डीएम के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा। ज्ञापन प्रबंध समिति ईदगाह के सदस्यों ने एसपी कार्यालय पहुंचकर एसपी राजेश द्विवेदी को सौंपा। मांग पत्र में कहा कि जम्मू कश्मीर के पहलगाम हमले की उच्चस्तरीय जांच करवाई जाए, आतंकवादी संगठन व आतंकवादियों पर कठोर सैन्य कार्यवाही की जाये। घायलों का उपचार एक पैनल बनवाकर अच्छी चिकित्सा सुविधा दी जाए, पड़ोसी मुल्क को इस घटना पर करारा जबाव दिया जाए। ज्ञापन देने वालों में अध्यक्ष ईदगाह कमेटी राहत अली खां, अध्यक्ष जामा मस्जिद कमेटी डा. तारिक अली खां, इमाम ईदगाह गदियाना अनीस अत्तारी, सेक्रेटरी कासि...