बरेली, सितम्बर 20 -- बरेली। उत्तरायणी जन कल्याण समिति और जाट रेजिमेंट के संयुक्त तत्वावधान में शहीद लेफ्टिनेंट हेमंत बिष्ट महर (शौर्य चक्र) की पुण्यतिथि मनाई गई। कैंट रोड स्थित शहीद हेमंत द्वार पर आयोजित कार्यक्रम में उनके बलिदान को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर ब्रिगेडियर गगन दीप सिंह, कर्नल रमेश महर, डॉ. सुविधा महर और आशा पंत उपस्थित रहे। उनके साथ जाट रेजिमेंट के सैन्य अधिकारियों और सैनिकों ने शहीद स्मारक पर पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान उत्तरायणी जन कल्याण समिति के अध्यक्ष अमित पंत, महामंत्री मनोज पांडेय, कार्यक्रम संयोजक एनडी पांडे, रमेश शर्मा, कैप्टन मोहन सिंह, कैप्टन शेर सिंह, देवेंद्र सिंह देवलिया, जीत सिंह बोहरा, शंकर सिंह बोहरा, तारा जोशी, मुकुल भट्ट और दिनेश प...