गुड़गांव, मई 10 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। पाकिस्तान-भारत के बीच हुए तनाव को लेकर शहीदों के परिवारों में आक्रोश है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के आतंकियों के ठिकानों को जड़ मिटाए जाने चाहिए। तभी शहीदों के आत्मा को शांति और परिवारों को न्याय मिलेगा। नहीं तो पाकिस्तान अपने नापाक हरकतों से भारतीय को नुकसान पहुंचाता रहेगा। आतंकवाद जड़ से खत्म होना चाहिए। शहीद के परिवारों को गर्व का एहसास कराया शहीद लेफ्टिनेंट अतुल कटारिया के पिता रिटायर्ड कर्नल धनराज कटारिया ने कहा कि जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की गहरी वेदना से गुजर रहे देशवासियों को ऑपरेशन सिंदूर से सुकून मिला। निर्दोष पर्यटकों की हत्या जैसे जघन्य कृत्य के लिए पाकिस्तान को जवाब दिया जाना चाहिए। भारतीय सेना के वीर सैनिकों ने अपना शौर्य दिखाते हुए पाकिस्तान की सीमा में घुस...