पिथौरागढ़, नवम्बर 11 -- डीडीहाट। आईटीबीपी के हेड कांस्टेबल शहीद ललित सिंह की पुण्य तिथि पर उन्हें याद कर श्रद्धांजली दी गई। धारचूला गर्ब्यांग के प्राथमिक विद्यालय में स्थित मूर्ति पर आईटीबीपी सातवीं वाहिनी मिर्थी के सहायक सेनानी विवेक सिंह ने फूलमाला पहनाकर उनके बलिदान को याद किया। सहायक सेनानी विवेक सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि शहीदों का बलिदान राष्ट्र की अमूल्य धरोहर है, जिसे समय-समय पर स्मरण करना हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है। उन्होंने विद्यार्थियों को शहीदों के जीवन से प्रेरणा लेने तथा राष्ट्र के प्रति अपनी जिम्मेदारी को समझने का कहा। इस दौरान शहीद सिंह की वीर गाथा का स्मरण किया गया। साथ ही उनकी धर्मपत्नी को स्मृति चिन्ह व शॉल ओढ़ाकर उन्हें सम्मानित किया गया। यहां सहायक उप निरीक्षक पीयूष कुमार, विद्यालय के शिक्षक, छात्र-छात्राएं व गां...