मुजफ्फर नगर, अगस्त 11 -- गांव राजपुर कलां में ग्रामीणों ने गांव के ही देश की रक्षा के लिए हुए शहीद के नाम पर गांव के बाहर एक द्वारा बनाकर शहीद की मां के द्वारा द्वार का उद्घाटन किया गया। रविवार को गांव राजापुर कला के डाक्टर शुभम आर्य ने जानकारी देते हुए बताया कि 9 अगस्त सन 1976 में किसान राजपाल वर्मा के घर ललित चौधरी ने जन्म लिया था। जो बड़े होने के बाद देश सेवा में भर्ती हो गए और थल सेना के 10 महार रेजीमेंट अपना सर्वोच्च बलिदान 25 मई 2002 को सेक्टर अखनूर जम्मू कश्मीर में वीरगति को प्राप्त हो गया था। ललित चौधरी ने भारत मां के चरणों में अपने प्राणों की आहुति देकर देश को गौरवान्वित किया। डाक्टर शुभम आर्य ने बताया कि उन्होंने पूरे गांव में घूम कर चंदा इकट्ठा किया और बाकी अपने पास से सहयोग करते हुए शहीद ललित चौधरी की याद में गांव के बाहर एक द...