हापुड़, जनवरी 24 -- हजारों ग्रामीणों ने शहीद को दी श्रद्धांजलि परिजन में मचा कोहराम, गांव में शोक की लहर हापुड़ संवाददाता। जम्मू कश्मीर के डोडा में हादसे में शहीद हाफिजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम भटैल निवासी रिंकल का पार्थिव शरीर शनिवार सुबह गांव शव पहुंचा। शव पहुंचते ही हजारों की संख्या में युवाओं और ग्रामीणों ने भारत मां की जय के नारे लगाए। नम आंखों के बीच तिरंगा में लिपटे रिंकल का शव उनके घर पहुंचा तो परिजन में कोहराम मच गया और गांव में शोक की लहर दौड़ गई। हर कोई जाबाज रिंकल को याद कर रहा था। जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में गुरुवार को हुए दर्दनाक हादसे में भारतीय सेना का एक बुलेटप्रूफ ट्रक भदरवाह-तंबा अंतरराज्यीय मार्ग पर लगभग 200 फीट गहरी खाई में गिर गया था। इस हादसे में 10 जवान शहीद हो गए थे। शहीद जवानों में हापुड़ जनपद के हाफिजपुर थाना ...