चाईबासा, जुलाई 27 -- चाईबासा। कारगिल विजय दिवस के अवसर पर आदिवासी उरांव समाज संघ चाईबासा की ओर से वीर शहीद राम भगवान केरकेट्टा को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। चाईबासा पोस्ट ऑफिस चौक स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया गया। इस अवसर पर संघ के अध्यक्ष संचू तिर्की ने कहा कि राम भगवान केरकेट्टा की शहादत को देश कभी नहीं भुला सकता। कारगिल युद्ध के दौरान उन्होंने अपना सबकुछ देश के लिए न्योछावर कर दिया। उन्होंने देश को प्राथमिकता दी और अपनी पारिवारिक पीड़ा को भी पीछे छोड़ दिया। राम भगवान केरकेट्टा बीएसएफ की 102वीं बटालियन में तैनात थे और 13 सितंबर 1999 को कारगिल में दुश्मनों से लड़ते हुए वीरगति को प्राप्त हुए थे। युद्ध से कुछ ही समय पहले उन्हें सूचना मिली थी कि उनकी पत्नी का निधन हो गया है। वे छुट्टी लेकर घर आए, जहां चार छोटे बच्चों ...