सीवान, मई 14 -- रघुनाथपुर। प्रखंड के निखती कला में मंगलवार को सीवान जिले के बड़हरिया के लाल रामबाबू सिंह की शहादत पर लोगों ने गर्व किया। कहा कि इनका बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। हमारा एक-एक जवान देश को रक्षा के लिए हमेशा कुर्बान होने को तैयार है। लेकिन, दुश्मनों के मंसूबों को कामयाब नहीं होने देंगे। राजीव श्रीवास्तव ने कहा कि भारत माता ने फिर एक वीर सपूत को खोया है इस विकट समय में पूरा देश शहीद के परिवार साथ खड़ा है। साथ ही, सीवान-बड़हरिया रोड का नाम बीएसएफ जवान शहीद राम बाबू सिंह रोड रखा जाये।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...