पटना, मई 14 -- जम्मू-कश्मीर में शहीद सेना के जवान रामबाबू सिंह का पार्थिव शरीर बुधवार को पटना एयरपोर्ट पहुंचा। हवाई अड्डे के घरेलू एयर कार्गो टर्मिनल में श्रद्धांजलि और गॉर्ड ऑफ ऑनर दिया गया। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, पूर्व मंत्री सह भाजपा नेता महाचंद्र प्रसाद सिंह और सेना के अधिकारियों ने उनके पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इसके बाद उनका पार्थिव शरीर सीवान स्थित उनके पैतृक गांव ले जाया गया। रामबाबू सिंह ने 2017 में भारतीय सेना में योगदान दिया था। वे 22 मार्च को छुट्टी पर घर आए थे। उसके बाद पुन: 10 अप्रैल को कश्मीर में जाकर ड्यूटी ज्वाइन की थी। इसी बीच 12 मई को उनके शहीद होने की खबर आई। उनकी शादी पिछले ही साल दिसंबर में हुई थी। रामबाबू सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए नेता प्रतिपक्ष तेजस...