मुंगेर, अगस्त 8 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि अति पिछड़ा सेना जमालपुर की ओर से स्वतंत्रता संग्राम में अपना अतुल्य योगदान देने वाले देश के सपूप शहीद रामफल मंडल को उनकी 101वीं जयंती पर याद किया। जयंती समारोह वलीपुर रोड स्थित रामजीवन मंडल के आवास परिसर में आयोजित की गयी। समारोह की अध्यक्षता रामचंद्र प्रसाद ने की, तथा संचालन संयोजक मुनीलाल मंडल ने किया। कार्यकर्ताओं ने बारी बारी से शहीद रामफल मंडल के तैल्य चित्र पर पुष्प अर्पित की, तथा दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए सामूहिक प्रार्थना की। मौके पर मुनीलाल मंडल ने कहा कि शहीद रामफल मंडल के आदर्श व विचारों को आज के युवा पीढ़ियों को आत्मसात करने की जरूरत है। उन्होंने बिहार सरकार से शहीद रामफल मंडल की मूर्तियां स्थापित करने की मांग की। उन्होंने कहा कि बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ...