गाजीपुर, नवम्बर 23 -- भांवरकोल, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के रेवसड़ा गांव में रविवार को 1971 के भारत-पाक युद्ध में शहीद हुए वीर सैनिक रामचंद्र मिश्र के 54वें शहादत दिवस पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। इस अवसर पर शहीद की स्मृति में निर्मित भव्य तोरणद्वार का लोकार्पण मुख्य अतिथि भाजपा युवा नेता पीयूष राय और विशिष्ट अतिथि डॉ. सानंद सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। मुख्य अतिथि पीयूष राय ने कहा कि देश की सुरक्षा में अपना जीवन बलिदान करने वाले सैनिकों की वीरता के कारण ही देशवासी सुरक्षित हैं। उन्होंने सुझाव दिया कि क्षेत्र में समिति बनाकर प्रत्येक गांव में शहीदों की प्रतिमा या तोरणद्वार स्थापित किए जाने चाहिए। विशिष्ट अतिथि डॉ. सानंद सिंह ने कहा कि शहीद परिवारों के बच्चों की शिक्षा के लिए निशुल्क सुविधा उपलब्ध कराएगा। उन्होंने...