चतरा, फरवरी 16 -- सिमरिया, निज प्रतिनिधि। डाड़ी चौक स्थित शहीद राजेश कुमार साहा स्मारक स्थल पर पुलवामा शहीदों के याद में छठी बरसी सादे समारोह में मनाई गई। यह कार्यक्रम पूर्व सैनिक वेलफेयर ट्रस्ट एसोसिएशन चतरा इकाई के तत्वावधान में आयोजित की गई। एसोसिएशन के सदस्यों ने दो मिनट का मौन रखकर स्मारक स्थल पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी और उन्हें नमन किया। तत्पश्चात शहीदों की आत्मा की शांति के लिए मोमबती जलाया गया। बताते चलें 14 फरवरी 2019 को दोपहर 03.00 बजे श्रीनगर के पुलवामा में जैश ए मोहम्मद के आतंकवादियों ने सीआरपीएफ के काफिले में विस्फोटक लदे वाहन से टक्कर मार दी थी, घटना में सीआरपीएफ के 44 जवान शहीद हो गए थे। कार्यक्रम में लोगों से अपने बच्चों को सेना में भेजने और उनके उज्जवल भविष्य बनाने की अपील की। कार्यक्रम में पूर्व सैनिक वेलफेयर ट्रस्ट...