चतरा, दिसम्बर 22 -- सिमरिया, निज प्रतिनिधि। प्रखंड के डाड़ी चौक स्थित शहीद सैनिक राजेश साहा के स्मारक स्थल पर 22 दिसंबर को 23वां शहादत दिवस मनाया गया। यह कार्यक्रम पूर्व सैनिक वेलफेयर ट्रस्ट एसोसिएशन झारखंड चतरा इकाई और पुण्डरा गांव के शहीद सैनिक के परिजनों द्वारा आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित और दो मिनट का मौन रखकर किया गया। ततपश्चात शहीद के स्मारक पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गई और उन्हें नमन किया गया। एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष मोहन कुमार साहा द्वारा शहीद के पिता शिवनारायण साव और माता अंजनी देवी को माला पहनाकर एवं अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। पुर्व मीडिया प्रभारी रमन साहु द्वारा देश में सेना का योगदान और शहीद राजेश साहा के जीवनी का वृतांत किया गया। कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों द्वारा सर्वसम्मति से डाड़ी चौक का ...