पूर्णिया, अगस्त 19 -- धमदाहा, एक संवाददाता। शहीद दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले राजकीय महोत्सव की तैयारी को लेकर अनुमंडल कार्यालय के सभागार में अधिकारी एवं स्थानीय लोगों की बैठक की गई। अनुमंडल पदाधिकारी अनुपम की अगुवाई में आयोजित इस बैठक में राजकीय महोत्सव को भव्य एवं यादगार बनाने को लेकर चर्चा की गई। मुख्य पार्षद रानी देवी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संदीप गोल्डी, पीजीआरओ कुमारी ज्योति, बीपीआरओ आदित्य कुमार, मनरेगा पीओ नीरज कुमार, थाना अध्यक्ष सरोज कुमार आदि कि उपस्थिति में मुख्यरूप से शहीदों को पुष्पांजली एवं ध्वजारोहण के पश्चात शहीद एवं स्वतंत्रता सेनानी के आश्रितों को दिए जाने वाले स्मृतिचिन्ह, अंगवस्त्र एवं अन्य सामग्री के संबंध में विचार-विमर्श किया गया। रेस्टोरेंट, वृक्षारोपण, प्रभात फेरी, अलग-अलग थीम पर झांकी के संबंध में चर्चा की ...