मिर्जापुर, मई 11 -- जिगना, हिन्दुस्तान संवाद। जम्मू कश्मीर के बारामूला में 17 अगस्त 2020 को आतंकियों से मुठभेड़ में शहीद गौरा गाँव के लाल रवि सिंह की माता रेखा देवी को भारतीय सेना की जाबांजी पर गर्व है। पाकिस्तान की सरजमीं में घुसकर आतंकियों का सीना छलनी करने वाले बहादुर सैनिकों को शहीद की मां ने दिल से शुभकामनाएं दी। मात्र 25 वर्ष की उम्र में आतंकियों को मौत के घाट उतारने के दौरान सीने पर गोली खाने वाले अपने इकलौते बेटे को खोने वाली मां को आपरेशन सिंदूर की सफलता पर नाज है। अमर शहीद की माता ने कहा कि बेटे की शहादत पर गर्व है। आतंकियों और उनके अड्डों को मिट्टी में मिलाते देख कलेजे को ठंडक मिल रही है। देश की सीमाओं पर दुश्मनों से लड़ते वीर सैनिकों की सलामती की कामना करते हुए अमर शहीद की मां ने विजयी भव का आशीर्वाद दिया। शहीद की मां ने देश क...