पिथौरागढ़, सितम्बर 28 -- पय्या गांव के शहीद रविन्द्र सिंह थापा के आंगन की मिट्टी कलश में भरी गई। कलश में भरी मिट्टी को देहरादून में बनाए जा रहे सैन्यधाम को भेजी जाएगी। रविवार को शहीद सम्मान यात्रा सिक्किम बॉर्डर में शहीद रविन्द्र सिंह के घर पहुंची। एनसीसी के कैडेटों, ग्रामीणों, जनप्रतिनिधियों के साथ पूर्व सैनिकों ने यात्रा का स्वागत किया। शहीद रविंद्र के घर के आंगन से मिट्टी को एकत्र कर कलश में भरा। शहीद की वीरांगना कमला देवी ने कहा कि देश के लिए अपना बलिदान देकर परिवार का नाम रोशन किया है। सैनिक कल्याण बोर्ड डीडीहाट के पीएस कन्याल ने बताया कि देहरादून में बन रहे सैन्य धाम के लिए शहीद के आंगन की मिट्टी को लिया जा रहा है। इस दौरान शहीद की माता भागीरथी थापा, भाई राहुल थापा,चाचा भूपेंद्र थापा,ताऊ लाल सिंह थापा,दायित्वधारी अशोक नबियाल, पालिका...