पलामू, जून 24 -- सतबरवा, प्रतिनिधि। मेदिनीनगर सदर प्रखंड के पोलपोल में कारगिल शहीद स्मारक पार्क में शहीद युगम्बर दीक्षित का शहादत दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत शहीद बेदी पर पुष्पांजली और शहीद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया। शहीद युगंबर दीक्षित अमर रहे, शहीद प्रबोध महतो अमर रहे, भारत माता की जय के नारों से पूरा क्षेत्र गूंज उठा। पूर्व सैनिक बृजेश कुमार शुक्ला के संचालन में आयोजित कार्यक्रम में कर्नल संजय अखौरी ने कहा कि शहीद युगंबर दीक्षित भारतीय सेना के सर्वोच्च परंपरा बलिदान का निर्वहन करते हुए वीरगति को प्राप्त हुए। इन्होंने पूरे देश में पलामू का नाम रोशन किया, पूरा देश इनकी शहादत पर सलाम करता है। पूर्व सैनिक बृजेश शुक्ला ने कहा कि पलामू के लाल शहीद युगंबर दीक्षित कारगिल युद्ध के दौरान 23 जून 1999 को मातृभूमि की रक्षा में अप...