पटना, मई 12 -- ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान की गोलीबारी में शहीद हुए बीएसएफ के सब इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज के परिवार को बिहार सरकार 21 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देगी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार को सारण (छपरा) जिले में स्थित शहीद के पैतृक गांव नारायणपुर पहुंचकर परिजन से मुलाकात करेंगे। सीएम खुद शहीद के परिवार को 21 लाख रुपये का चेक सौंपेंगे और श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। बता दें कि शहीद का पार्थिव शरीर सोमवार सुबह को बिहार लाया गया। उन्हें सैन्य सम्मान के साथ अंतिम विदाई देते हुए पैतृक गांव में सुपुर्द ए खाक किया गया। बिहार के रहने वाले बीएसएफ के एसआई मोहम्मद इम्तियाज 10 मई को जम्मू-कश्मीर के आरएस पुरा सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से की गई गोलाबारी में शहीद हो गए थे। सीएम नीतीश ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट ...