पटना, मई 13 -- जम्मू के आरएस पुरा सेक्टर में क्रॉस बॉर्डर फायरिंग में देश की रक्षा करते हुए बलिदान देने वाले बीएसएफ के सब इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज के परिजनों से मिलने के लिए मंगलवार को सीएम नीतीश कुमार छपरा पहुंचेंगे। शहीद बीएसएफ के सब इंस्पेक्टर मो. इम्तियाज के परिजनों को 50 लाख रुपये मिलेंगे। मुख्यमंत्री राहत कोष से 29 लाख रुपए दिए जाएंगे। मुख्यमंत्री, शहीद जवान के परिजनों को राज्य सरकार की तरफ से 21 लाख रुपए और मुख्यमंत्री राहत कोष से 29 लाख रुपए यानी कुल पचास लाख रुपए का चेक सौंपेंगे। मुख्यमंत्री शाम शहीद के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना देंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...