हापुड़, जून 12 -- हापुड़। स्वाधीनता संग्राम शहीद स्मारक समिति द्वारा दस मई से दस जून तक रामलीला मैदान में चलने वाले मेले का मंगलवार की देर रात समापन किया गया। शहीद मेले के समापन पर स्वागत समारोह व एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अवनीश त्यागी द्वारा दीप प्रज्जवल्लित कर किया गया। कार्यक्रम में 7मंत्रा इवेंट के मनोज वर्मा(किशोर कुमार फैन), सुरेखा (लता मंगेशकर फैन) एवं दिल्ली से आए डांस ट्रूप द्वारा देशभक्ति पूर्ण कार्यक्रम प्रस्तुत कर पूरे पंडाल को देशभक्ति के रंग में रंग दिया। दर्शकों ने भारत माता के जयकारे लगाए। अतिथियों का पटका पहनाकर और प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया। हालांकि शहीद मेला समिति के अध्यक्ष ललित अग्रवाल छावनी वालों ने शाहिद मेले को दो दिन बढ़ाए जाने की घोषणा की। अ...