बदायूं, अप्रैल 27 -- बदायूं। प्रथम स्वतंत्रता संघर्ष के दौरान अग्रेजों से मुकाबला करते हुए मारे गए ककराला के सैकड़ों शहीदों की याद में ककराला में शहीद मेला लगाने के लिए कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अजीत यादव ने प्रशासन से अनुमति मांगी है। इसके लिए एसडीएम को पत्र देकर मेला लगाने की अनुमित मांगी गई है। जिलाध्यक्ष ने बताया कि शहीद मेला में शहीदों और स्वतंत्रता सेनानियों के परिवारों को सम्मानित किया जाएगा। शहीद मैराथन , फ़िल्म शो ,कठपुतली शो ,गोष्ठियां ,मुशायरा समेत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे। शहीद मेला लगाने को जमीन का चयन कर लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...