हापुड़, मई 11 -- हापुड़ संवाददाता। स्वाधीनता संग्राम शहीद स्मारक समिति के तत्वावधान में शहीद मेला का शनिवार की रात को धूमधाम से शुभारंभ किया गया। स्वाधीनता संग्राम शहीद स्मारक समिति के अध्यक्ष ललित छावनी वाले और श्री चंडी मंदिर समिति के सदस्य संजय गुप्ता ने फीता काटकर उद्घाटन किया। शहर के गणमान्य लोगों ने शहीदों को नमन किया। दिल्ली रोड पर रामलीला मैदान के बाहर स्थित पीपल के पेड़ पर अंग्रेजों ने दौलाना के चार देशभक्तों को फांसी पर लटका दिया था। पीपल का पेड़ वर्तमान समय में बी शहीदों की शहादत की साक्षी है। यह पेड़ वर्ष 1975 तक उपेक्षित ख़ड़ा रहा, लेकिन 10 मई 1975 को पत्रकार स्वर्गीय कैलाश अाजाद ने अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर इस पेड़ के नीचे शहीद दिवस मनाया। वर्ष 1976 में दस मई से शहीद मेला एवं प्रदर्शनी का आयोजन शुरू किया गया। देश भर में ...