लखनऊ, जुलाई 10 -- लखनऊ, संवाददाता। सर्व धर्माय संस्थान की ओर से रक्षामंत्री राजनाथ के जन्मदिन पर पौधरोपण व हनुमान चालीसा पाठ इंदिरा नगर के सेक्टर 18 स्थित शहीद प्रतीक मिश्रा पार्क में हुआ। संस्थान के के मुख्य संयोजक शेखर कुमार के नेतृत्व में पार्क में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत 25 पौधे लगाए गए। शहीद मेजर प्रतीक की माता रेशमा मिश्रा ने बेटे की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। मुख्य अतिथि लखनऊ खंड स्नातक प्रत्याशी प्रो. आर्किटेक्ट सुनील कुमार श्रीवास्तव, सफाई व खाद्य निरीक्षक विजीता द्विवेदी, सुनीता श्रीवास्तव, प्रमिला मिश्रा, निधि श्रीवास्तव, सर्वेश कुमार, संजय कुमार, आलोक आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...