कुशीनगर, दिसम्बर 29 -- कुशीनगर। फाजिलनगर कस्बे के पावानगर महावीर इंटर कॉलेज में आयोजित 20 वीं शहीद मेजर अमिय त्रिपाठी क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन बड़े ही भव्य तरीके में हुआ। समापन अवसर पर खिलाड़ियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन को सम्मानित करते हुए पुरस्कारों की झड़ी लगा दी गई, जिससे पूरे खेल परिसर में उत्सव जैसा वातावरण देखने को मिला। प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी को मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी एनई रेलवे के खिलाड़ी आशीष सिंह को हीरो मोटर कॉर्प के डायरेक्टर अजय गुप्ता एवं प्रोपराइटर कंचन गुप्ता की ओर से प्रदान किया गया। विजेता खिलाड़ी को हीरो कंपनी की लेटेस्ट बाइक देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा बेस्ट बॉलर के लिए रेलवे के खिलाड़ी निशांत राय और बेस्ट बैट्समैन के लिए इंदौर के खिलाड़ी अमन यादव को नक...