कुशीनगर, सितम्बर 14 -- कुशीनगर। अखिल भारतीय शहीद मेजर अमिय त्रिपाठी क्रिकेट की 19 वीं प्रतियोगिता को लेकर आयोजन समिति की बैठक कस्बे के एक निजी मैरेज हाल में हुई। इसमें प्रतियोगिता के पूर्व आयोजित होने वाले मशाल दौड़ में के लिये धावक-धाविकाओं से आवेदन 22 सितंबर से 5 अक्टूबर तक लेने पर निर्णय हुआ। प्रतियोगिता दिसम्बर माह के अंतिम सप्ताह में होगा। शनिवार को तैयारी संबंधित जानकारी देते हुए आयोजन समिति के अध्यक्ष व पूर्व आरटीओ डॉ. अजय त्रिपाठी ने बताया कि शहीद मेजर अमिय त्रिपाठी की याद में 18 वर्षों से आयोजित होने वाले राष्ट्रीय स्तर कि इस क्रिकेट प्रतियोगिता में कसया से मशाल दौड़ शुरू होकर आयोजन स्थल तक पहुंचता है, जहां धावक धाविकाओं द्वारा मशाल से अमर जवान ज्योति प्रज्ज्वलित कर प्रतियोगिता का शुभारंभ होता है। इसके लिए इच्छित धावक व धाविका आज...