कुशीनगर, नवम्बर 3 -- फाजिलनगर, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय पावानगर महावीर इण्टर कॉलेज में होने वाले 19 वीं अखिल भारतीय शहीद मेजर अमिय त्रिपाठी क्रिकेट प्रतियोगिता के दौरान आयोजित होने वाली मशाल दौड़ के लिए चयनित धावक-धाविकाओं को रविवार को विशेष प्रशिक्षण शिविर में प्रशिक्षण दिया गया। इसमें प्रशिक्षकों ने धावकों को दौड़ की तकनीक, अनुशासन और सामूहिक तालमेल के बारे में विस्तृत जानकारी दिया। प्रशिक्षक स्काउड गाइड के आयुक्त एमडीआई खान ने चयनित धावक धाविकाओं को निर्धारित दूरी पर अभ्यास कराया गया और मशाल लेकर दौड़ने की संतुलन व गति नियंत्रण की विधि सिखाई गई। प्रशिक्षकों ने बताया कि मशाल दौड़ का उद्देश्य शहीद मेजर अमिय त्रिपाठी के बलिदान और देशभक्ति की भावना को जन-जन तक पहुंचाना है। आयोजन समिति के सदस्यों ने धावक-धाविकाओं का उत्साहवर्धन करते हुए क...