हल्द्वानी, मई 21 -- भीमताल। तल्ला ओखलकांडा से खनस्यू तक सड़क निर्माण की घोषणा होने के बाद भी निर्माण कार्य न होने से पूर्व विधायक और लोगों ने नाराजगी व्यक्त की है। जानकारी देते हुए पूर्व विधायक दान सिंह भंडारी ने बताया कि पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत ने कारगिल शहीद इंदर सिंह बर्गली के नाम पर पांच किमी सड़क निर्माण की घोषणा की थी। लेकिन नौ सालों के बाद भी निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया। जिससे क्षेत्र के ग्रामीणों में नाराजगी है। कहा कि ओखलकांडा तल्ला सैनिकों का गांव है। यहां के 70 फीसदी युवा सेना में तैनात हैं। कहा कि कई बार सड़क निर्माण की मांग कर चुके हैं, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। उन्होंने जल्द सीएम पुष्कर धामी से मुलाकात कर सड़क निर्माण कार्य को शुरू कराने की मांग करने की बात कही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस...