गंगापार, जुलाई 6 -- चार वर्ष पहले 14 फरवरी वर्ष 2010 में जम्मू कश्मीर के पुलवामा में शहीद हुए महेश यादव के पैत्रिक गांव टुड़िहार तक पहुंचने के लिए सड़क की हालत काफी दयनीय है। सड़क पर जगह-जगह कीचड़ युक्त भरे गंदे पानी से सड़क पर चलने वाला हर कोई मुंह सिकोड़ प्रशासन को कोसता है। महेश यादव जिस समय शहीद हुए थे, उस समय सभी दलों के नेता शहीद के घर पहुंचे थे, गांव तक अच्छी सड़क पहुंचाने की बात कर रखी थी, लेकिन समय बीतने के साथ राजनैतिक क्षेत्र से जुड़े लोग वायदे भूल गए, अब इस गांव को झांकने वाला कोई नहीं रह गया है। गांव के धीरज शुक्ल, राधेश्याम मिश्र जनार्दन प्रसाद, विकास कुमार मिश्र, आशु, ओंकारनाथ ने बताया कि महेश यादव के घर तक पहुंचने के लिए जो सड़क लोक निर्माण विभाग की ओर से बनवाई गई, इस मार्ग पर कीचड़युक्त जल भरा हुआ है, जिससे पग भर भी चलना दुश्वार है...