हजारीबाग, सितम्बर 3 -- टाटीझरिया, प्रतिनिधि । टाटीझरिया झामुमो प्रखंड कमेटी की बैठक मंगलवार को बाबा बालक नाथ मंदिर प्रांगण में हुई। इसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष रवि कुमार सिंह ने किया। बैठक में 10 सितंबर को टाटीझरिया के मुक्ति दूधमनियां में शहीद महेंद्र प्रताप सिंह की 43वीं शहादत दिवस मनाने को लेकर सहमति बनी। इसके लिए तैयारियों पर विचार-विमर्श किया गया। बैठक में झारखंड चिह्नित आंदोलनकारी सम्मान पेंशन के संबंध में चर्चा की गई। बैठक के दौरान झामुमो संगठन की मजबूती पर चर्चा किया गया। मौके पर गणेश प्रसाद यादव, पूरण महतो, जीतन महतो, मो. क्यूम, किशोरी महतो, इब्राहिम अंसारी, दहन साव, लीलमुनी देवी, उमेश ठाकुर आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...