गोपालगंज, दिसम्बर 16 -- भोरे,एक संवाददाता। प्रखंड के तिवारी चफ़वा गांव में मंगलवार को शहीद हवलदार मनीष तिवारी का प्रथम शहादत दिवस देशभक्ति पूर्ण माहौल में मनाया गया। इस अवसर पर बैकुंठपुर विधायक मिथिलेश तिवारी ने शहीद की प्रतिमा का अनावरण किया। इससे पूर्व राष्ट्रीय ध्वज फहराकर शहीद को सलामी दी गई और उन्हें नमन किया गया। मालूम हो कि पिछले वर्ष 16 दिसंबर को जम्मू-कश्मीर के राजौरी सेक्टर में पाकिस्तानी आतंकियों से लोहा लेते हुए मनीष तिवारी वीरगति को प्राप्त हो गए थे। वे गांव के ही सेवानिवृत्त सूबेदार मार्कण्डेय तिवारी के पुत्र थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि विधायक मिथिलेश तिवारी ने शहीद के बलिदान को याद किया। इस दौरान ग्रामीणों और परिजनों ने गांव के सरकारी स्कूल का नामकरण 'अमर शहीद मनीष तिवारी' के नाम पर करने की मांग रखी। विधायक...