गोपालगंज, दिसम्बर 11 -- भोरे, एक संवाददाता। प्रखंड के तिवारी चफवा गांव निवासी देश के लिए अपने प्राणों की आहूति देने वाले वीर सपूत शहीद मनीष तिवारी की प्रतिमा का अनावरण 16 दिसंबर को उनके पैतृक गांव में होगा। बैकुंठपुर विधायक मिथिलेश तिवारी कार्यक्रम में मुख्य अतिथि होंगे। कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 11 बजे ध्वजारोहण के साथ होगा। बाद में मुख्य अतिथि प्रतिमा का अनावरण करेंगे। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में कर्नल संजय कुमार सिंह और कर्नल अरुण कुमार शामिल होंगे।कार्यक्रम की जानकारी शहीद के पिता रिटायर्ड ऑनरेरी सुबेदार मेजर मार्कण्डेय तिवारी ने दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...