कानपुर, जनवरी 13 -- कानपुर। चंद्रशेखर आजाद जनकल्याण समिति भारत ने शहीद मणीन्द्र बनर्जी की जयंती पर नानाराव पार्क स्थित उनकी प्रतिमा पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया। प्रतिमा को गंगाजल एवं पुष्पों से स्नान कराया गया और माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। प्रतिमा स्थल की नियमित साफ-सफाई कराने के लिए प्रशासन से मांग की गई। सर्वेश कुमार पांडे निन्नी ने कहा कि शहीद बनर्जी एक जुझारू देशभक्त क्रांतिकारी थे। संतोष शर्मा, संदीप साहू, अनिल त्रिपाठी, हर्षित शुक्ला, दीप पांडे, संजय त्रिपाठी, यशु पांडे, बीडी जायसवाल, राजकुमार कुशवाहा, मजीद इरशाद, मनीष मेहता और प्रतिभा साहू उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...