सीवान, मई 3 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस पर नगर परिषद के कर्मियों ने मार्च निकाला। नगर परिषद के माल गोदाम से निकला मार्च पूरे शहर का भ्रमण करते हुए मजदूर एकता व मजदूरों के हित में अपनी आवाज बुलंद की। वहीं इससे पूर्व नगर परिषद के गोदाम में बिहार राज्य स्थानीय निकाय कर्मचारी महासंघ (ऐक्टू) के राज्य सचिव अमित कुमार गोंड ने झंडोत्तोलन किया। वहीं देश-दुनिया में शहीद हुए तमाम मजदूरों को श्रद्धांजलि दी गई। मौके पर राज्य सचिव अमित कुमार गोंड ने कहा कि 1886 में शहीद हुए मजदूर साथियों के साथ साथ हम उन तमाम मजदूरों की याद में श्रद्धांजलि सभा व मार्च निकाल उनकी शहादत को याद किए हैं। उन्होंने कहा कि उन शहीद मजदूर साथियों की क्रांति व बलिदान की देन है कि दुनिया के मजदूरों को 16-16 घंटे कार्य से हम सभी मजदूरों को निजात मिला...