जमशेदपुर, अप्रैल 8 -- जमशेदपुर। शहीद मंगल पांडेय की पुण्यतिथि पर ब्राह्मण युवा शक्ति संघ के सदस्यों ने अप्पू तिवारी के नेतृत्व में साकची स्थित आशीर्वाद वृद्ध आश्रम में फल वितरण किया। इससे पूर्व शहीद मंगल पांडेय के प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रधांजलि दी।अप्पू तिवारी ने कहा कि, प्रथम स्वतंत्रता सेनानी शहीद मंगल पांडेय युवाओं के आदर्श हैं। हम शहीद मंगल पांडेय के पद चिन्हों पर चलने का सदैव प्रयास करते हैं। डीडी त्रिपाठी ने कहा कि देश शहीदों को उचित सम्मान अबतक नहीं दे पाई है इसका मलाल रह गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...