सुपौल, नवम्बर 18 -- सुपौल, एक संवाददाता। सदर प्रखंड के बैरो गांव में मंगलवार को शहीद कॉमरेड भगवंत कुमार मुकुंद का 43वां शहादत दिवस शहीद स्मारक अजय भवन परिसर में मनाया गया। इसमें भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला मंत्री समेत सैंकड़ों पार्टी कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। कार्यक्रम में शहीद मुकुंद की वीरांगना आशा देवी द्वारा झंडातोलन कर उनके तथा कॉमरेड सुधांशु शेखर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किया गया। इस मौके पर कॉमरेड सुरेश्वर सिंह, विद्यानंद कामत, कमल शर्मा, जवाहर खां, उपेंद्र यादव, हवीउल्लाह खां, कौशल मंडल, चंदेश्वरी यादव, शंकर, रामाधार, रामप्रसाद पासवान, फुलेश्वर चौधरी, फुलेश्वर शर्मा व डॉ वीरेंद्र गुप्ता समेत दर्जनों लोग मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...