मथुरा, फरवरी 26 -- मथुरा। आम आदमी पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष रवि प्रकाश भारद्वाज ने दिल्ली विधानसभा से शहीदे आजम भगत सिंह एवं बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की तस्वीरों को पूर्व स्थान से हटाए जाने पर अपनी तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने कहा है कि शहीद ए आजम भगत सिंह के विचारों से भाजपा हमेशा डरती रही है। इसी के साथ-साथ बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर के संविधान में भारतीय जनता पार्टी का कभी कोई विश्वास नहीं रहा। यह सच्चाई अब सामने आ चुकी है। दुर्भाग्य की बात है कि आज विधानसभा के पहले सत्र में ही दिल्ली विधानसभा की एकमात्र विपक्षी पार्टी, आम आदमी पार्टी के सभी 22 विधायकों को अलोकतांत्रिक तरीके से निलंबित कर दिया गया है। आम आदमी पार्टी के इन 22 विधायकों का भारतीय जनता पार्टी की नजर में कसूर यह है कि ये सभी शहीद-ए-आजम भगत सिंह और बाबा साहेब ...