बाराबंकी, मार्च 9 -- सतरिख। शरीफाबाद गांव के समीप संचालित शहीद भगत सिंह इंटर कॉलेज में रविवार को धूमधाम से वार्षिकोत्सव मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कारागार मंत्री दारा सिंह चौहान ने विद्यालय प्रांगण के पास ही शहीद भगत सिंह महाविद्यालय का विधि विधान से भूमि पूजन करके शिलान्यास किया। वार्षिकोत्सव में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने सरस्वती वंदना, राष्ट्रीय गीत, नाटक सहित कई मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस मौके पर अनसूचित जाति व जनजाति आयोग के अध्यक्ष बैजनाथ रावत, जिला पंचायत अध्यक्ष राजरानी रावत, संतोष कुमार सिंह, उमेश मिश्रा, भाजपा नेत्री अल्का मिश्रा , सुनीत अवस्थी , राहुल विक्रम सिंह, हरिओम शुक्ला आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...