चंदौली, सितम्बर 29 -- पीडीडीयू नगर,संवाददाता। पीडीडीयू नगर पराहुपुर स्थित प्रिया नगर कालोनी में रविवार को अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद की ओर से भगत सिंह के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी। इसके बाद आयोजित गोष्ठी में सिविल बार एसोसिएशन के पूर्व महामंत्री और वरिष्ठ उपाध्यक्ष वीरेंद्र प्रताप सिंह दाढ़ी ने कहा कि पंजाब के सायलपुर गांव के सिख परिवार में जन्मे भगत सिंह ने देश की आजादी के लिए हंसते हंसते अपनी जान दे दी थी। उन्होंने आजादी के दौरान इंकलाब-जिंदाबाद का नारा दिया था, जो आज भी प्रसंगिक है। ब्रिटिश अधिकारी सांडर्स की हत्या की जुर्म में 23 मार्च 1931 को उन्हें सुखदेव, राजगुरु के साथ अंग्रेजी हुकूमत ने फांसी के फंदे पर चढ़ा दिया। इन शहीदों का नाम इतिहास में हमेशा अमर रहेगा। अमित सिंह, रामविलास, तारकेश्वर सिंह, संतोष श्रीवा...