बुलंदशहर, सितम्बर 28 -- अमर शहीद सरदार भगत सिंह की जयंती पर कांग्रेसियों ने शहीद स्मारक पहुंचकर उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। रविवार को शहीद सरदार भगत सिंह की जयंती पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष जियाउर रहमान, उपाध्यक्ष ज्ञानेंद्र सिंह राघव, जिला अध्यक्ष महिला कांग्रेस प्रज्ञा गौड़ ने कार्यकर्ताओं के साथ शहीद स्मारक पहुंचकर सरदार भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर शहीदों की शान में नारे लगाएं। जिला अध्यक्ष जियाउर रहमान ने सरदार भगत सिंह को आजादी दिलाने वाला महानायक बताते हुए कहा कि मात्र 23 वर्ष की उम्र में भगत सिंह ने देश के लिए प्राण न्योछावर कर दिए थे। ऐसे महान क्रांतिकारी से हम सभी को राष्ट्र प्रेम की सीख लेनी चाहिए। इस मौके पर पूर्व जिला अध्यक्ष सुभाष गाँधी, शिवराम बाल्मीकि, बबलू कुरैशी, प्रशांत वाल्मीकि, सलाम खां...