मऊ, सितम्बर 23 -- मऊ। घोसी तहसील अंतर्गत सुल्तानपुर क्षेत्र के शहीद ब्रिगेडियर उस्मान के गांव बीबीपुर जाने वाली सड़क बदहाल हो चुकी है। उखड़ी पीच और बने गड्ढों में जगह-जगह जलजमाव के चलते राहगीरों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। जलनिकासी की व्यवस्था नहीं होने से जलजमाव की समस्या उत्पन्न होती है। शहीद का गांव होने के बावजूद जनप्रतिनिधि और जिम्मेदार इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं, जिससे यहां के लोग मायूस और आक्रोशित हैं। ग्रामीणों ने अविलंब इस रास्ते का निर्माण कार्य कराये जाने की मांग की है। घोसी तहसील अंतर्गत सुल्तानपुर क्षेत्र के बीबीपुर जाने वाली मुख्य सड़क विगत करीब पांच वर्षों से खराब पड़ी हुई है। जलनिकासी की व्यवस्था नहीं होने से लोगों के घरों का पानी रास्ते पर जगह-जगह हमेशा जमा रहता है और थोड़ी सी बारिश में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो जाती है, जि...