गया, मार्च 4 -- शहीद बैकुंठ शुक्ल विरासत बढ़ाओ संघर्ष समिति की बैठक मंगलवार को गांधी मैदान के शहीद बैकुंठ शुक्ल द्वार के पास हुई। बैठक के साथ मांगों को लेकर प्रदर्शन भी किया गया। बैठक में शहीद की बैकुंठ शुक्ल की विरासत,गौरवशाली अतीत, वीरता, क्रांति,संघर्ष,विचार को जीवंत रखने के लिए वर्षों से गया केंद्रीय कारा का नामकरण शहीद बैकुण्ठ शुक्ल कराने की मांग लंबे से की जा रही है। इसके साथ ही कारा में उनके रहने वाले कोठरी को आजादी संघर्ष गाथा केंद्र बनाने, उनकी आदमकद प्रतिमा स्थापित कराने को लेकर मुख्यमंत्री से लेकर केंद्र व राज्य सरकार के मंत्रियों व अन्य जनप्रतिनिधियों से की गई। मांगों का ज्ञापन भी सभी को सौंपा गया। लेकिन, अभी तक इन जायज मांगों सरकार व जिला प्रशासन का ध्यान नहीं है। बैठक में मुख्य अतिथि के रुप में भारतीय संग्रहालय संघ के अध्यक्ष...