बेगुसराय, मई 14 -- मंझौल, एक संवाददाता। मंझौल अनुमंडल मुख्यालय के समीप शहीद बैकुंठ शुक्ला स्मृति स्थल पर 14 मई को बिहार के प्रथम फांसीवीर स्वतंत्रता सेनानी बैकुंठ शुक्ला का शहादत दिवस मनाया गया। कार्यक्रम बिहार भ्रष्ट्राचारमुक्त एवं न्याय युक्त भारत संधर्ष समिति मंझौल के तत्वावधान में आयोजित किया गया था। अमर शहीद बैकुंठ शुक्ला जी का जन्म 15 मई ही हुआ था।ठीक एक दिन पहले 14 मई 1934 में जल्लाद अंग्रेजी हुकूमत ने उन्हें सेन्ट्रल जेल, गया में फांसी पर चढ़ाया था। महत्वपूर्ण बात हैं कि शादी के 5 साल बाद उन्होंने अपने जीवन को देश के लिए कुर्बान कर दिया। आयोजक सेवानिवृत शिक्षक संतोष कुमार ईश्वर ने कहा कि बैकुंठ शुक्ला देशभक्ति के ऐसे मिशाल हैं कि ये उन्होंने दो मोर्चे पर संषर्ष किया। अंग्रेजों के खिलाफ और अंग्रेजों के भारतीय गद्दारों को भी मौत की ...