पटना, जून 14 -- बुद्ध नोनिया नामक सत्याग्रह मेमोरियल ट्रस्ट भवन की ओर से 16 जून को शहीद बुद्ध नोनिया जन्म शताब्दी समारोह का आयोजन किया जाएगा। पशु एवं मत्स्य संसाधन मंत्री रेणु देवी ने शनिवार को इसकी घोषणा करते हुए कहा कि बापू सभागार में आयोजित इस समारोह में बड़ी संख्या में नोनिया, बिंद, बेलदार समाज के लोग पहुंचेंगे। भाजपा प्रदेश कार्यालय में पत्रकारों से बात करते हुए मंत्री ने कहा कि नोनिया, बिंद, बेलदार को अनुसूचित जनजाति में शामिल किया जाए। साथ ही बुद्ध नोनिया के नाम पर राजकीय अवकाश घोषित हो। बुद्ध नोनिया की राजधानी पटना के साथ-साथ उनके पैतृक गांव में आदमकद मूर्ति लगाई जाए। यही नहीं नोनिया, बिंद, बेलदार जाति को एक कोड में शामिल किया जाए। मंत्री ने कहा कि शहीद बुद्ध नोनिया भारतीय स्वतंत्रता सेनानी थे, जिन्होंने ब्रिटिश शासन के खिलाफ संघर...