नैनीताल, सितम्बर 10 -- गरमपानी, संवाददाता। बेतालघाट ब्लॉक को जोड़ने वाले शहीद बलवंत सिंह मोटर मार्ग एक दशक से बदहाली की मार झेल रहा है। ग्रामीण लंबे समय से इस मार्ग को दुरुस्त करने की मांग कर रहे हैं। कोई कार्रवाई न होने से आक्रोशित ग्रामीणों ने आज गुरुवार को एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का ऐलान किया है। साथ ही अनदेखी करने पर उग्र आंदोलन को चेताया है। ग्रामीणों का कहना है कि वे लंबे समय से मार्ग दुरुस्त करने की मांग कर रहे हैं। कई बार आंदोलन तक कर चुके हैं। इसके बावजूद अभी तक कार्य नहीं किया जा सका। जिससे अब मार्ग की बदहाली और बढ़ गई है। आए दिन कोई न कोई हादसा होने से ग्रामीणों का सब्र का बांध टूट गया। ऐसे में उन्होंने आंदोलन की तैयारी शुरू कर दी है। इसके तहत 11 सितंबर को एक दिवसीय आंदोलन किया जाएगा। मल्ला बर्धो के पूर्व ग्राम प्रधान त्रिभुवन स...