गुमला, मार्च 7 -- रायडीह। अमर शहीद बख्तर साय मुण्डल सिंह स्मारक समिति की बैठक गुरुवार को नवागढ़ गढ़पहाड़ वासुदेवकोना में आयोजित हुई। बैठक में सर्वसम्मति चार अप्रैल को शहीद दिवस मनाने का निर्णय लिया गया। कार्यक्रम दो दिवसीय होगा। तीन अप्रैल को कलश यात्रा और 12 घंटे का अखंड हरिकीर्तन, जबकि चार अप्रैल को रायडीह स्थित शहीद प्रतिमा पर विधिवत पूजा-अर्चना और माल्यार्पण किया जाएगा। इसके बाद दिन के 11 बजे से रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होगा। शहादत दिवस के प्रचार-प्रसार के पंचायतवार कमेटी का गठन किया गया। बैठक में महेंद्र प्रताप सिंह, सुरेंद्र सिंह, निरंजन सिंह, बलिराम सिंह,भीष्मनारायण सिंह, बुधनाथ सिंह, गणेश सिंह, संतोष साहू, महाराज सिंह सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...