गुमला, नवम्बर 30 -- रायडीह, प्रतिनिधि। रायडीह प्रखंड मुख्यालय स्थित शहीद बख्तर साय मुंडल सिंह स्मृति स्टेडियम की बदहाली और खेलकूद संसाधनों की कमी पर प्रमुखता से प्रकाशित डिजिटल संवाद रिपोर्ट का असर हुआ है। लंबे इंतजार के पश्चात अंततः स्टेडियम का जीर्णोद्धार कार्य शुरू हो गया है। करीब 65 लाख रुपये की लागत से होने वाला यह कार्य स्थानीय खिलाड़ियों और ग्रामीणों के लिए राहत व खुशी का बड़ा कारण बना है। स्टेडियम की बाउंड्री पिछले दो वर्षों से गिरी हुई थी, जिससे मैदान की सुरक्षा और उपयोग दोनों प्रभावित हो रहे थे। लगातार प्रयासों और इस मुद्दे को उठाए जाने के बाद अब पुनर्निर्माण ने गति पकड़ी है। प्रखंड मुख्यालय में यह एकमात्र खेल मैदान है। जहां हर वर्ष फुटबॉल और नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन होता रहा है। सुबह-शाम बड़ी संख्या में युवा यहां फिजिकल...