गुमला, अप्रैल 4 -- रायडीह प्रतिनिधि। शहीद बक्तर साय व मुंडल सिंह शहादत दिवस पर गुरूवार को शहीदों के कर्मभूमि गढ़पहाड़ बासुदेवकोना में श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। राज्यसभा सांसद समीर उरांव,पूर्व विधायक शिवशंकर उरांव, कमलेश उरांव समेत रौतिया समुदाय के सैकड़ो लोगों ने शहीदो को श्रद्धा-सुमन अर्पित कर शत-शत नमन किया। मौके सांस्कृतिक मेला का आयोजन हुआ। इससे पूर्व शहीद बक्तर साय मुंडल सिंह चौक नवागढ़ पतराटोली में माल्यार्पण कर शुभारंभ किया गया। वहीं बासुदेवकोना शहीदों के कर्मभूमि गढ़ पहाड़ पर भूमि पूजन पुरोहित नरसिंह होता द्वारा संपादित कराया गया। शहीद बख्तर साय मुंडल सिंह की शहादत दिवस पर मंचीय कार्यक्रम में एक से एक बढ़कर शहीदों की बीर गाथा से संबंधित गीत संगीत प्रस्तुत किया गया,और बीरों की झांकी,उनके कर्मो का बखान किया गया। शहादत...