बेगुसराय, मई 10 -- नावकोठी, निज संवाददाता। छतौना निवासी उपेन्द्र पंडित के घर शनिवार को जनसैलाब उमड़ पड़ा। उनके आर्मी पुत्र पवन पंडित की मौत मध्य प्रदेश में ड्यूटी के दौरान हो गयी थी। उनका पार्थिव शरीर सेना की गाड़ी से छतौना लाया गया। सूचना मिलते ही उनके अंतिम दर्शन के लिए जनसैलाब उमड़ पड़ा। उपेन्द्र पंडित एवं उनकी पत्नी प्रमिला देवी बेसुध पड़े हैं। लोग ढांढस बंधाते हुए कहते हैं कि छतौना गांव के लिए यह गौरव का क्षण है। आपके पुत्र ने हमें गौरवान्वित किया है। शहीद पवन के सम्मान में लोग मंझौल से ही गगनभेदी नारे लगा रहे थे। पवन अमर रहे, पवन तेरे अरमानों को मंजिल तक पहुंचाएंगे, जब तक सूरज चांद रहेगा, पवन तुम्हारा नाम रहेगा आदि नारों के साथ दर्जनों गाड़ियों व सैकड़ों लोगों के हुजूम के बीच ताबूत में रखा पवन का पार्थिव शरीर तिरंगा में लिपटा छतौना ...