गुमला, अक्टूबर 11 -- पालकोट प्रतिनिधि। पालकोट थाना इलाके के देवगांव निवासी शहीद सीआरपीएफ जवान फेदलिस एक्का की 38वीं पुण्यतिथि पर उनके पैतृक गांव में शुक्रवार को श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सीआरपीएफ-158 बटालियन के उप कमांडेंट जी उरांव, एएसआई रामप्रवेश शर्मा और अन्य जवान उपस्थित थे। शहीद फेदलिस एक्का की प्रतिमा पर माल्यार्पण और सलामी देकर जवानों ने उन्हें याद किया। उप कमांडेंट उरांव ने कहा कि शहादत करने वाले कभी नहीं मरते,अमर हो जाते हैं। सीआरपीएफ अपने शहीद जवानों को हमेशा स्मरण करती है और उनके परिजन सदैव सम्मानित रहते हैं। मौके पर शहीद फेदलिस एक्का की धर्मपत्नी इमलिया एक्का को सीआरपीएफ द्वारा मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। शहीद के पुत्र राजेश एक्का, पुत्री बसंती एक्का और बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण भी मौजूद ...