बुलंदशहर, सितम्बर 16 -- आतंकियों के साथ हुई मुठभेड़ में जनपद के जांबाज प्रभात गौड़ शहीद हो गए थे। जिला पंचायत की ओर से शहीद की याद में उनके गांव में शहीद द्वार का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए मंगलवार को अपर मुख्य अधिकारी ने निरीक्षण किया। बताते चलें कि जनपद के गांव पाली आनंदगढ़ी निवासी प्रभात गौड़ बीते 8 सितंबर को जम्मू कश्मीर में आतंकियों से मुठभेड़ के दौरान शहीद हो गए थे। जनपद के जांबाज प्रभात गौड़ की शहादत पर जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. अंतुल तेवतिया दो दिन पूर्व उनके आवास पर पहुंचीं। परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी। साथ ही जिला पंचायत की ओर से गांव में प्रभात गौड़ के नाम पर शहीद द्वार के निर्माण की घोषणा की थी। मंगलवार को अपर मुख्य अधिकारी धर्मजीत त्रिपाठी ने गांव का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि शहीद द्वार के निर्माण की तैयारियां शु...